अब जनता सीधे कहाँ सकते है अपने मन की बात देश के प्रधानमंत्री - सुरेंद्र मैथानी

अब जनता सीधे कहाँ सकते है अपने मन की बात देश के प्रधानमंत्री - सुरेंद्र मैथानी
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के कानपुर की जनता अब अपने मन की बात देश के प्रधानमंत्री को आसानी से बात सकेंगे इस के लिया भारतीय जनता पार्टी आम जनता को सीधे। प्रधानमंत्री से जुड़ने का माध्यम उपलब्ध करा ने जा रही है ।ये बात पत्रकारो से बात करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र मैथानी(अध्यक्ष-भाजपा कानपुर) ने कही उन्होंने ने बातया की भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं और समस्याओं को जानने व और उनके समाधान सुझाव के लिए प्रदेश भर के साथ कानपुर में भी करोड़ों मतदाताओं तक पहुंच कर सीधे प्रधानमंत्री से उनकी भावनाओं का आदान प्रदान कराने हेतु पूरे जिले के अंदर ऐसी पेटियों (डिब्बा) को टांगने का एवं जगह जगह लगाने का काम करेगी जिसमें अपने मन की बात आम जनता लिख कर के उसमें डाल दें.जो सीधे प्रधानमंत्री के पास पहुँच जायेगी।इस के लिया एक प्रोफार्मा को भी पेटी के साथ रखा जाएगा जिसको भरकर  लोग अपनी बात उस पेटी में डाल कर अपनी मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं  उन्होंने कहाँ की कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्थान स्थान पर  पेटी को लगया जायेगा और इन पेटीयों में आने वाले पत्र व सुझावों को एकत्र कर के सीधे पार्टी कार्यलय के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में कानपुर नगर में लिया जाएगा इस अभियान को निश्चित गंतव्य तक पहुंचाने तथा समाज के सभी वर्गों से प्रतिपुष्टि लेने हेतु महिलाओं, युवा, किसान और आम जनता क़ो, प्रधानमंत्री जी से,उनकी भावनाओं एवं विचारों के साथ जोड़ा जाएगा।जनता जो भी सुझाव पार्टी को या प्रधानमंत्री को या केंद्र की सरकार को देना चाहती है उसके लिए इन पेटियों को माध्यम बनाकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऊपर पहुंचाया जाएगा.इन पेटियों को 2 से 3 दिन के अंदर पूरे जिले में टंगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा.

Share this story