संडे हो या मंडे एटीएम पड़े ठंडे..........

संडे हो या मंडे एटीएम पड़े ठंडे..........
संडे हो या मंडे एटीएम पड़े ठंडे.......... कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़े नोट बदलाव के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही स्थिति को सामान्य कर ली जायेगी।लेकिन दो हजार के नये नोट एटीएम मशीन द्वारा प्रोसेसिंग न करने पर शहर के कई मशीन ठंड पड़ी हुई है।मशीन बन्द पड़ने से कपूंवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बताते चले कि मोदी सरकार द्वारा नोटों में बदलाव और दो हजार का नोट पहली बार चलाने के बाद एटीएम में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जिससे आम जनता बैंक और डाकघर में नोटों को बदलवाने के लिए में धक्के खा ही रही है।जबकि नोट बदलाव के बाद एटीएम मशीनों से पैसे निकलने की भी उम्मीद नहीं दिख रही है।जिसके चलते शहरवासी रविवार की सुबह बैंक और पोस्टआफिस के बाहर लोग लम्बी-लम्बी लाइन में लगकर अपना नोट बदलवाने में जुटे हुए है।एटीएम मशीन में हो रही दिक्कतों को लेकर निजी बैंक मैनेजरों ने कहा है कि एक दो सप्ताह में मशीन की प्रोसेसिंग को बदल दिया जायेगा।जिसके बाद जनता बैंक और डाकघर न जाकर अपने नजदीक एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं। 

Share this story