इस एंटी आक्सीडेंट तुलसी के फायदे जान लीजिये

इस एंटी आक्सीडेंट तुलसी के फायदे जान लीजिये
डेस्क-हमारे भारतवर्ष मे तुलसी के पौधें को एक माता की संज्ञा दी जाती है और तुलसी में एंटी आक्सीडेंट भी पाया जाता हैए आप सभी जानते है कि तुलसी भगवान विष्णु का प्रिय है इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होगा शास्त्रो मे तुलसी को पाप हारिणी की संज्ञा भी देते है यानि तुलसी पाप का श्रवण भी करती है ज्योतिशास्त्र में तुलसी का संबंध बुध ग्रह से विशेष तौर पर माना जाता है। माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्तो को सुखाकर उसका चूर्ण बना ले और तब तुलसी कें चूर्ण का एक चौथाई चम्मच और शहद मिलाकर सुबह और शाम को खाने से माइग्रेन के दर्द से काफी राहत मिलता है।

Share this story