बैंक से परेशान लोगों ने कहा गाँव से आये हैं खाद नहीं मिल रही क्या करें .....

बैंक से परेशान लोगों ने कहा गाँव से आये हैं खाद नहीं मिल रही क्या करें .....
लखनऊ- घर में बच्चे हैं अब ब्लड टेस्ट कराना है कैसे काम चलेगा | मेरा मेजर ऑपरेशन हुआ था और आज बैंक बन्द हो गई | बड़ी दिक्कत है ।ये फैसला मुझे नहीं लगता कि बिलकुल भी सही है | हम गाँव से आते हैं ,गाँव में खाद नहीं मिल रही क्या करें बड़ी परेशानी हो रही है| फैसला अच्छा है लेकिन मुझे लगता है फैसला लेने से पहले ये सोचा नहीं गया कि इतना बड़ा असर पड़ेगा ।
एक नहीं ऐसे हजारों की संख्या में लोग हैं जो परेशान हैं | अब लोगों को रोज उसी काम को करना पड़ रहा है लोग लाइन में लगते हैं और खाली हाथ वापस आ जाते हैं ,पता चलता है कि एटीएम में पैसा ख़त्म हो गया है |
यह केवल लखनऊ ही नहीं हर जगह का कमोबेश यही हाल है | लखनऊ में बैंक कस्टमर भैयालाल मौर्या ने बताया कि शनिवार और रविवार तो बैंक खुले रखे और आज फिर से बंद हैं एटीएम में पैसा नहीं है। ।यही हाल बैंक कस्टमर रवि का है जिनका कहना है कि शनिवार और रविवार तो बैंक खुले थे लेकिन आज फिर से बंद हैं बहुत परेशानी हो रही है ।
अब जब सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है की 500 के नोटों की खेप भेजी जा चुकी है तब मन जा रहा है कि मंगलवार को जब बैंक खुलेंगे तो लोगों की तकलीफ कुछ कम हो सकती है |

Share this story