कार्तिक पूणिमा में दर्शन को लेकर भक्तो की उमड़ी भीड़

कार्तिक पूणिमा में दर्शन को लेकर भक्तो की उमड़ी भीड़
हजारीबाग -आज कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हजारीबाग से 3 किलोमीटर दूर नरसिंह स्थान मंदिर परिसर में दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी, बता दें की आज सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओ की भीड़ पूजा करने के लिए कतार में लगना शुरू हो गया था | मंदिर परिसर में हर साल करीब लाखों की संख्या में लोग आकर आज के दिन पूजा अर्चना करते है और अपनी मनवांछित फल भगवान नरसिंह से मांगते है | मंदिर संरक्षक बताते है वर्षो पहले नेपाल से भगवान नरसिंह की प्रतिमा यहाँ लायी गयी थी जिसके बाद से लगातार जिलावासी बड़े हर्ष और उत्साह के साथ पूजा अर्चना करते आ रहे है | आज के दिन मंदिर परिसर सहित आस पास के क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन भी नरसिंह मंदिर पूजा समिति के द्वारा किया जाता है जहाँ लोग मेले का आनंद लेने बहुत दूर दराज से भी आतें है | विशेषरूप से इस मेले में गन्ने के बिक्री बहुत होती है भक्तो का ऐसा मानना है गन्ना भगवान का प्रसाद है, इसके अलावा और भी कई चीजें मेले में भक्तों का आकर्षन का केंद्र बना रहता है |

Share this story