आज बैंकों से मिलेगी बड़ी राहत

X
prabhu@321@201613 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -मंगलवार को जहाँ बैंक एक दिन बंद रहने के बाद खुल रहे हैं इसके कारण जबर्दस्त भीड़ होने के आसार है। लोगों को राहत देने के लिए छुट्टियों में भी एटीएम में कौश पहुचाने की व्यवस्था को चालू रखा गया वहीँ एटीएम से 2000 और 500 के नोट निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कैलिब्रेट किया गया ।हालांकि ऐसे एटीएम अभी काफी कम हैं। आरबीआई के अनुसार बैंकों में 500 के नोट भी प्रचुर मात्रा में पहुचाये जा चुके हैं। आज मंगलवार को जब बैंक खुलेंगे तो माना जा रहा है कि भीड़ तो बहुत होगी लेकिन अब लोगों की मुश्किलें धीरे धीरे काम होगी ।
Next Story