पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल के घर पर आयकर विभाग का छापा

X
prabhu@321@201614 Nov 2016 6:30 PM GMT
डेस्क-आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी भाजपाई मंत्रियों के साथ साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के घर छापा मारा है। चंडीगढ़ स्थित उनके घर पर आयेकर विभाग तलाशी किया जा रहा है और उसी के साथ वो अपने ऊपर लगे आरोपों से पवन बंसल ने साफ इंकार किया है। बंसल के मुताबिक उनके खिलाफ सियासी साजिश हो रही है। इस मामले पर बंसल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे पवन बंसल की छवि उस वक्त दागदार हुई थी जब उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।बंसल 2004 और 2009 दोनों कार्यकाल में यूपीए सरकार में मंत्री रहे। 2009 में जब दोबारा यूपीए सरकार बनी तो उन्हें वित्त राज्य मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया। बाद में जब उनका कद और बढ़ा तो उन्हें रेलमंत्री की कुर्सी भी सौंपी गई। यही वो वक्त था जब बंसल का दामन दागदार हुआ। भांजे ने रेलवे में प्रोमोशन दिलवाने के नाम पर 10 करोड़ की डील की। इस मामले में बंसल पर भी भांजे के इस गोरखधंधे में शामिल होने का आरोप है।
Next Story