500,1000 के नोट बंद करने के बाद सरकार की नज़र अब इन बेनाम संपत्तियों वाले लोगो पर

500,1000 के नोट बंद करने के बाद सरकार की नज़र अब इन बेनाम संपत्तियों वाले लोगो पर
डेस्क-500,1000 के नोटों को बंद करके मोदी सरकार भ्रस्टाचार को रोकने के साथ साथ एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है मोदी सरकार की नजर उन बेनाम संपत्तियों पर है जिन लोगो ने काले धन का इस्तेमाल करके बहुत सारी संपत्तिया बनाई और आगे भी बनाने में लगे हुए है | न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की इन बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कड़े कानून बनाने पर लगभग सहमति बन गई है |इसे अगले साल लागू किया जाएगा,इन काली रकम को ग्रामीण इलाकों में खर्च करने की योजना ह | माना जा रहा है कि ये रकम गावो को विकसित करने और उन्हें स्वच्छ बनाने में खर्च की जाएगी और इससे गांवों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी यह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक साबित होना है | सबसे अच्छी बात यह है कि नोटबंदी की तरह ही मोदी सरकार को पार्टी और एनडीए सहयोगियों का भी इस मुद्दे पर पूरा समर्थन मिल चुका है |खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि जनता की ओर से मिल रहे समर्थन के कारण वे नोटबंदी के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे | राजग दलों ने 16 नवम्बर से शुरू होनें वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष से मुकाबले के लिए तैयारी कर ली है |सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने एनडीए नेताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उच्च मूल्य के नोट को अमान्य करने के निर्णय पर कोई पुनर्विचार नहीं हुआ है | राजग के सहयोगी दलों ने मोदी की प्रशंसा की और नोट को अमान्य करने और गत सितम्बर में नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सरकार की प्रशंसा की |इससे पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी को समर्थन मिला |इसमें उनके भ्रष्टाचार और कालेधन पर अंकुश के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई | साथ ही साथ सरकार के इस कस्दम की सराहना भी की | और उन्हें सहयोग करने की बाद भी कही |

Share this story