गए थे नोट बदलने बदले में मिली मौत

X
prabhu@321@201614 Nov 2016 6:30 PM GMT
डेस्क -500 ,1000 के नोट बंद होने के बाद नोटों को बदलने में आफत हो गयी है खासतौर पर बुजुर्गो के तो पसीने छुट जा रहे है एक ऐसा ही दुखद घटना दरभंगा के अलीनगर में हुआ,नोटबंदी के बाद अपने 1000 के 13 नोटों को बैंक में जमा करने के लिए पिछले दो दिनों से लगातार प्रयासरत 58 वर्ष के एक बुजुर्ग किशन राम बैंक में बेहद भीड़ की वजह से पैसे तो नहीं जमा कर पाए लेकिन उन्होंने पैसे जमा करने में अपनी जान जरूर गवा द किशन राम अलीनगर के पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाता पर पैसा जमा करने गया पर भीड़ देख हिम्मत जबाब दे दिया तो बिना पैसे जमा किये वापस घर लौट गए. पर घर में छोटे करेंसी नहीं होने के कारण किशन राम फिर दूसरे दिन पैसा जमा करने बैंक पहुँच गया. लंबी कतार और जबर्दस्त भीड़ के कारण धक्का मुक्की होने पर नीचे गिर जिससे उनके मौके पर ही उसे मुह से खून निकलने लगा. वहा के लोग उसे उसे इलाज़ के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया पर उसे बचाया नहीं जा सका. आखिरकार उसकी मौत आज सुबह हो गयी अब घर में मातम है तो पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है |
Next Story