भाग नहीं सकेंगे देश के बाहर ,सरकार ने लगाई पासपोर्ट में चिप

भाग नहीं सकेंगे देश के बाहर ,सरकार ने लगाई पासपोर्ट में चिप
नई दिल्ली -अब पासपोर्ट हमेशा सरकार की नजर में होगा और यह जाना जा सकेगा कि जिस व्यक्ति का पासपोर्ट है वो कहाँ है | नोट बंदी के बाद अब सरकार ने पासपोर्ट पर हमला किया है जिससे नकली पासपोर्ट पर भी रोक लग सके | सरकार ने पासपोर्ट में अब चिप लगाने का फैसला लिया है |
फरवरी के बाद पासपोर्ट के नियमों में बदलाव करने जा रही है। पासपोर्ट बनवाने के दौरान आने वाली परेशानियों को दूर करने का काम जारी है। इसके अलावा फ्यूचर में माइक्रो चिप वाले ई-पासपोर्ट तैयार किए जाएंगे।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नए पासपोर्ट में होगी माइक्रो चिप लगे जायेगी |पासपोर्ट में एक माइक्रो चिप होगी, जिसकी मदद से कम्प्यूटर में सभी जानकारी मिल जाएगी।इससे डुप्लीकेट पासपोर्ट पर रोक लगेगी कुछ लोग बनवाकर लोगों को विदेश भेजते हैं। उनकी मदद से लोग भारत की सीमा तो पार कर लेते हैं, पर विदेश में पहुंचते ही पकड़ लिए जाते हैं। ऐसे दलालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार ने एक अलग फोर्स बनाने पर विचार किया है।
कुछ ही घंटों में होगा पासपोर्ट का वेरिफिकेशन
पासपोर्ट अथॉरिटी ने लिखित तौर पर यह माना था की वेरिफिकेशन में काफी भ्रस्टाचार राज्य सरकार के अंग और पुलिस द्वारा अपनाया जाता है और इसका लोग शिकार हो रहे थे | पासपोर्ट बनवाने में ज्यादा समय पुलिस वेरिफिकेशन में लगता है। इसे कम करने के लिए पासपोर्ट आफिस द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं।अभी पुलिस वेरिफिकेशन कम से कम एक महीने का समय लगता है, पर आने वाले दिनों में यह काम कुछ ही घंटों में होने लगेगा, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।
ऑनलाइन साइट पर सबमिट होंगेआईडी...- आईडी और स्केन किए हुए कागजात ऑनलाइन साइट पर सबमिट होंगे।- पासपोर्ट रखने वालों यह कहा जाएगा कि वे आधार कार्ड के साथ इसे लिंक अप करें।- माना जा रहा है कि इससे फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन कर पासपोर्ट बनवाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
सोर्स वेब

Share this story