तो पेट्रोल मिलने लगेगा 30 रूपये से भी कम....

तो पेट्रोल मिलने लगेगा 30 रूपये से भी कम....
नई दिल्ली -अगर इसी तरह से आर्थिक सुधार जारी रहे तो वो दिन दूर नहीं जब पेट्रोल 30 रूपये से भी कम मिलने लगेगा । आर्थिक सुधारों के जानकार बताते हैं कि जिस तरह से सरकार की आर्थिक मजबूती आ रही है और पूरे देश में एक ही टैक्स लगाये जाने का असर दिखने शुरू हो गया है ।अगर इसी तरह से आर्थिक सुधार चलते रहे तो महगाई भी काफी कम हो जायेगी । जिस तरह से सूत्र बताते हैं कि मोदी सरकार कुछ दिनों बाद सभी बड़े नोटों को बंद कर देगी। नोट बंदी के बाद कालाधन वाले लोग अपने नोटों को 2000 के नोट बदलने में कई हथकंडों को अपनाने में लगे हुए है ।ऐसे में 2000 के नोट इकठा करने वालों को भी भारी मुश्किल हो सकती है । जीएसटी लागू होने के बाद दिखेगा बड़ा असर अगले साल एक अप्रैल से जीएसटी लागू करने को इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। अर्थक्रांति का दावा है कि अगर सारे टैक्स खत्म करके एक टैक्स का फार्मूला लागू हो गया तो देश में पेट्रोल 30 रुपये से कम और डीजल इससे भी कम कीमत पर मिलना शुरु हो जायेगा।

Share this story