क्यों हो गई सोनम गुप्ता बेवफा

क्यों हो गई सोनम गुप्ता बेवफा
नई दिल्ली -सोनम गुप्ता बेवफा ,मैं नहीं बेवफा कुछ मजबूरियां हैं ।इस तरह के शिगूफे इन दिनों नोट पर लिखे हुए सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ।इस समय देश जब केवल नोटों की बीAटी कर रहा है कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह की ख़बरों को सोशल मीडिया के जरिए फैलाया जा रहा है । आरबीआई बार बार कहता है कि नोटों पर कुछ लिखा न जाए लेकिन लोगों की आदत है कि सुधरती ही नहीं । जबसे सोशल मीडिया आया है कब क्या शिगूफा छोड़ दिया जाये कुछ पता नहीं । भारत में नोटों पर लिखने की लोगों की आदत पुरानी है. अक्सर लोग रूपयों पर ही कुछ न कुछ लिख देते हैं. लेकिन नोटबंदी के माहौल में नोट पर लिखी एक इबारत वायरल हो रही है. वो इबारत है-'सोनम गुप्ता बेवफा है.' असल में नोटबंदी से पहले भी अक्सर लोग इस तस्वीर को लेकर चर्चा करते रहे हैं और इस पर अक्सर मज़ाक होते रहे हैं. विज्ञापन अब जब से भारत में 500 और हज़ार के नोट बंद किए गए हैं. इस मैसेज की चर्चा ज़ोरों पर है. जहां किसी यूजर ने लिखा कि 2000 के नए नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखने के लिए जगह ज्यादा है वहीं किसी ने सोनम गुप्ता का जवाब भी शेयर किया. अब यह मामला सोशल मीडिया से निकल कर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक चैनलों में भी छाने लगा है ।लेकिन फिर भी ऐसे शरारती तत्वों से सतर्क रहने की जरुरत है ।

Share this story