अब नहीं करा सकेंगे किसी और के आईडी पर नोट चेंज आरबीआई ने कसा शिकंजा

अब नहीं करा सकेंगे किसी और के आईडी पर नोट चेंज आरबीआई ने कसा शिकंजा
नई दिल्ली -कालेधन वालों के साथ में कुछ बैंकों के मिलीभगत और आईडी के दुरूपयोग की शिकायत पर आरबीआई ने एक और बड़ा कदम उठाये गए हैं | अब बैंकों में आईडी की फोटो कापी नहीं देनी होगी जिससे दुरूपयोग करने की सम्भावना भी ख़त्म हो जायेगी |
500 और 1000 के नोट बंद होने के लोग परेशान हैं और पूरे देश अफरा-तफरी का माहौल है। लोग आधी रात से ही बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लग रहे हैं। इस बीच आरबीआई ने साफ किया है कि 500-1000 रुपए के पुराने नोट बदलवाने के लिए अब बैंक को लोगों को अपनी आईडी की फोटोकॉपी नहीं देनी पड़ेगी। आरबीआई ने कहा है कि लोगों को बैंक में सिर्फ अपनी ऑरिजिनल आईडी दिखानी होगी।संभवतः आरबीआई ने यह फैसला इस बात की शिकायत को ध्यान में रखते हुए किया है कि कुछ प्रभावशाली लोग बैंकों में और लोगों के जमा आईडी से कालाधन वालों के नोट बदल रहे हैं |

Share this story