कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत; सैलरी बढ़ने की उम्मीद


MsLd&साल 2017 मे कर्मचारियों की सैलरी मे होने वाले इजाफा को लेकर काफी लोग उत्साहित दिख रहे है कि उनकी सैलरी में अब बढ़ोत्तरी होने वाली है कर्मचारियों की सैलरी मे होने वाले इजाफा को लेकर एक सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक 2017 मे कर्मचारियों की सैलरी में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे हो रहे विकास केे कामों और उभरते बाजार को देखते हुए कहा गया है कि यहा 2017 मे सबसे ज्यादा वेतन में बढ़ोत्तरी होगी और ऐसा पहली बार नही किया गया 2015 मे वेतन की जितनी फीसदी बढोत्तरी की योजना बनी थी उससे कम वेतन वद्वि की गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि अगर यही चलन 2017 में भाी रहा तो कर्मचारियों का वेतन में एक अंक की ही बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। सबसे खास यह है कि जिन उधोग मे सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ने की संभावना है वह फर्मास्युटिकल यानी दवा से जुड़े उधोग। इस उधोग के कर्मचारियों की सैलरी में 11 फीसदी बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गयी है।

Share this story