तो जाओ मोदी से ही इलाज करा लो .......

तो जाओ मोदी से ही इलाज करा लो .......
नई दिल्ली-मेरी सेवाएँ इमरजेंसी में नहीं आती हैं जाओ मोदी से ही इलाज करा लो |यह कहते हुए 500 का पुराना नोट फेंक दिया |
नोट बंदी के बाद किस तरह की परेशानियाँ चल रही हैं उसका नमूना उस समय देखने को मिला जब एक मरीज ने डाक्टर को पुराने 500 का नया नोट दिया तो डाक्टर ने फेंक दिया |
यह व्यावहारिक दिक्कतें हैं जिसे जनता फेस कर रही है |
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मरीज ने इलाज के बाद डॉक्टर की फीस के लिए 500 का पुराना नोट दिया, तो डॉक्टर ने तुरंत उस नोट को फेंक दिया और मरीज के अंटेंडर से जमकर अभद्रता करके कहा कि जाओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इलाज करा लो। यही नहीं अफसरों के कहने पर इस डॉक्टर ने कह दिया कि मेरी सेवाएं इमरजेंसी में नहीं आती हैं।
मामला शिंदे की छावनी में मनोचिकित्सक डॉ. मुकेश चंगुलानी का क्लीनिक है। यहां पर आरके शिवहरे अपने बेटे का इलाज कराने डॉ. चंगुलानी के पास पहुंचे।मीडिया की ख़बरों के अनुसार जैसे ही फीस के रूप में शिवहरे ने डॉ. चंगुलानी को 500 का पुराना नोट दिया, वैसे ही वे नाराज होने लगे। शिवहरे ने कहा कि वे अभी बैंक से नोट नहीं बदलवा पाएं हैं।शिवहरे ने सरकार के उस आदेश का हवाला भी दिया, जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर पुराना नोट ले सकते हैं। यह सुनते ही डॉ. चंगुलानी ने जमकर खरी-खोटी सुना दी और 500 का नोट फेंक दिया।यही नहीं डॉ. चंगुलानी ने कहा कि ले जाओ ये 500 का नोट और प्रधानमंत्री मोदी से ही इलाज करवा लो। इसके बाद डॉ. चंगुलानी ने शिवहरे और उनके बीमार बेटे को क्लीनिक से बाहर निकाल दिया।
कर्टसी 24

Share this story