अब ज्यादा कैश रखने पर भी पाबन्दी लगा सकती है सरकार !

अब ज्यादा कैश रखने पर भी पाबन्दी लगा सकती है सरकार !
नई दिल्ली -पर्स मोटा होना और नोटों से भरा होना अब बीते दिनों की बात हो सकती है ।नोटबंदी के बाद अब सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि लोग अपने पास कितना कैश रखें इस पर भी निगरानी हो सकती है । कालेधन पर लगाम लगाने के लिए गठित कमेटी एसआईटी ने इस बारे में भी सुझाव दिए हैं इस बात जे संकेत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ दिन पहले भी दे दिए थे । सरकार जा पूरा जोर बैंक ट्रांजैक्शन के द्वारा ही लेन देन पर है । 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को रद्द करने के फैसले के बाद अब सरकार कैश विद्ड्रॉल, ट्रांजैक्शंस और कोई अपने पास कितना पैसा रख सकता है, इसकी एक लिमिट तय कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लिमिट कंपनियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी लागू होगी। हाल में कुछ सीनियर टैक्स अधिकारियों और एक्सपर्ट्स से ऐसे कदम के बारे में राय देने को कहा गया था। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि चूंकि इस मुद्दे पर सीनियर सरकारी अधिकारियों से राय मांगी जा रही है, लिहाजा इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों का कहना है कि ऐसा कदम उठाया जा सकता है। इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों का कहना है कि हो सकता है कि सरकार, एसआईटी के इस प्रस्ताव को लागू नहीं करे क्योंकि इससे कैश ट्रांजैक्शंस और कैश होल्डिंग्स की सीमा बदल जाएगी। अगर ऐसा होता है तो लोगों के पास केवल रोजमर्रा की जरुरत के ही लिए कैश में पैसा होगा ।

Share this story