टीएमसी के सांसदों की थालियाँ खाली ,रोड पर आ गए

टीएमसी के सांसदों की थालियाँ खाली ,रोड पर आ गए
नई दिल्ली - तृणमूल कांग्रेस के सांसद अब रोड पर आ गए हैं वो भी खाली थाली और मटके लेकर | सांसद नोटदी का विरोध कर रहे हैं सांसदों का कहना है की नोट बंदी के बाद से आम जनता की थाली खाली है और उनके पास भोजन बनाने को कुछ भी नहीं है |
टीएमसी के सांसद का कहना है की लोगों के पास पैसे नहीं हैं की लोग खाना बना सकें और भूखे रहने को मजबूर हैं |
कल शाम को ममता बैनर्जी और अरविन्द केजरीवाल ने नोटबंदी का एक साथ विरोध किया था ,राष्ट्रपति से मुलाकात की ,आज़ाद मंडी में रैल्य्य किया आरबीआई घेरा और अब संसद घेर रहे हैं |
लेकिन इन लोगों का विरोध जिन लोगों के लिए किया जा रहा है उन्होंने ही केजरीवाल का विरोध किया और मोदी मोदी के नारे लगाये |

Share this story