नोट को लेकर न हो परेशान

X
prabhu@321@201617 Nov 2016 6:30 PM GMT
डेस्क -दो हजार के नए नोट के रंग छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के अफवाह फैल रही है जिससे लोगो मे काफी आशंका है लोगो का कहना है 2000 की नोट की छपाई बहुत घटिया है लेकिन इसकी सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। केंद्र सरकार का कहना है कि नए नोट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इंटैगलियो प्रिंटिग तकनीक का प्रयोग करके छापा गया है। इस नोट के असली होने की यही पहचान है कि इस पर कपड़ा रगड़ने से टर्बो इलेक्ट्रिक इफेक्ट पैदा होता है और नोट का रंग हल्के रूप में कपड़े पर नजर आता है। इसका मतलब यह है कि नए नोटो की घटिया छपाई कतई नही है। सरकार ने लोगो से अपील की है कि वो दो हजार के नोटो को लेकर परेशान न हो यह पूरी तरह से सही और संवैधानिक है।
Next Story