500,1000 के नोट एक्चेंज करना बंद कर सकती है सरकार पढ़े यह खबर

500,1000 के नोट एक्चेंज करना बंद कर सकती है सरकार पढ़े यह खबर
डेस्क-जब से 500,1000 के नोट बंद हुए है तब से लेकर अब तक सरकार कुछ न कुछ फैसले लेती ही आ रही है पहले नोट एक्चेंज की सीमा 4000 थी जिससे बढाकर 4500 किया गया,और अब वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी की अब एक्चेंज की सीमा 2000 रुपये कर दी है जिससे पुरे देश में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है | इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकों में बदलने पर जल्द ही रोक लग सकती है। लेकिन बैंक में आप पुराने नोट जमा करा सकते हैं। जिसका एलान सरकार प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से 24 या 25 दिसंबर तक कर सकती है |



Share this story