गुलाम नबी आजाद का पुतला फूक भाजपा ने बताया मानसिक रोगी

गुलाम नबी आजाद का पुतला फूक भाजपा ने बताया मानसिक रोगी
कानपुर-राज्यसभा में बैंकों पर लाइन में लगने वाले लोगों की मृत्यु पर गुलाम नबी आजाद के बयान की भाजपा ने निंदा की। इसके साथ ही विरोध स्वरूप आजाद का पुतला फूक मानसिक रोगी करार दिया। भारतीय जनता पार्टी उत्तर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी की अध्यक्षता में परेड चौराहा पर कांग्रेस के राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का पुतला दहन किया। मैथानी ने अपने संबोधन में कहा कि आजाद ने राज्यसभा में जो बयान दिया है उससे पार्टी ही नहीं पूरा देश आहत है। कहा कि एक जिम्मेदार नेता बैंकों में लाइन में लगे व्यक्तियों की मौत की तुलना शहीद जवानों से कर दिया। इसकी हम बार-बार निंदा करते हैं। इनको व्यक्ति, आतंकवाद व सेना के जवानों में फर्क नहीं समझ आता है। सुनील बजाज ने कहा कि ऐसे बयान देने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होना चाहिए। कहा कि आजाद का इस बयान से साबित हो रहा है कि कांग्रेस नोटों की बंदी से किस तरह घबराई हुई है। नीलिमा कटियार ने कहा कि काला धन रद्दी होता देख कांग्रेस के नेता अपना दिमागी संतुलन खो दिया है। अजय अग्निहोत्री ने तो यहां तक कह दिया कि आजाद मानसिक रोगी है उसको अच्छे डाक्टर से इलाज की जरूरत है। इस दौरान सुरेंद्र मैथानी, सुनील बजाज, नीलिमा कटियार, ममता अवस्थी, नीरू सिंह, चिंता सिंह चन्देल, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहें।

Share this story