10 रूपये के सिक्के पर क्या कहा आरबीआई ने

10 रूपये के सिक्के पर क्या कहा आरबीआई ने
नई दिल्ली - नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की कमी और उस पर भी 10 रूपये के सिक्के में भी नकली होने की अफवाह ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं ।अब आरबीआई ने इस मामले में स्थिति साफ करते हुए कहा है कि रूपये के चिह्न वाले और बिना चिह्न वाले दोनों सिक्के सही हैं। RBI ने 10 रुपये के सिक्के पर अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि रूपये के चिन्ह और बिना चिह्न वाले दोनों सिक्के मान्य हैं। आपको बता दें, ऐसी अफवाह फैली थी कि रुपये चिह्न वाले सिक्के असली हैं और जिन सिक्कों पर रूपये का चिह्न नहीं है वो नकली हैं। अब इस अपनी स्थिति साफ करते हुए RBI ने कहा कि दोनों सिक्के सही हैं।

Share this story