जानिए कैश से जूझ रहे बैंकों का अब क्या होगा अगला कदम

जानिए कैश से जूझ रहे बैंकों का अब क्या होगा अगला कदम
नई दिल्ली -नोटबंदी के बाद अचानक आये कैश की कमी से अभी बजी देश जूझ रहा है इस बीच खबर यह भी है कि बैंक अब अगले चरण में दुकानदारों के पास जाफर उन्हें स्वाइप मशीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सरकार जा अब जोर यह है कि कैश पर निर्भरता अब काम की जाए और लोगों के डिजिटल होने के बारे में जागरूक किया जाये । 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर देने के बाद बैंको में जहाँ जबर्दस्त भीड़ हुई वहीँ लोगों को अब रोजमर्रा की जरुरत पूरी करने के लिए भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बैंकों को अब अगले चरण में निर्देशित किया जा सकता है कि वे लोगों को कार्ड के जरिये खरीददारी और लेन देन पर जोर दें ।

Share this story