सीएम के सपनों का एक्सप्रेसवे बनकर तैयार आज अखिलेश करेंगे लोकार्पण

X
prabhu@321@201619 Nov 2016 6:30 PM GMT
लखनऊ: सीएम अखिलेश के सपनों का एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है ।सीएम के लिए इसे खोल दिया गया है जबकि पब्लिक के लिए बाद ने इसे खोला जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को समय से बनाना भी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि रही । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव 21 नवंबर को देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम खंबौली, बांगरमऊ, उन्नाव में आयोजित किया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है. एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर तथा उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा. एक्सप्रेस-वे परियोजना की खास बात ये है कि 10 जिलों के 232 गांवों में लगभग 3500 हेक्टेयर भूमि 30 हजार 456 किसानों से आपसी सहमति से बिना किसी विवाद के खरीदी गई है. सेना के भी काम आएगा एक्सप्रेसवे प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के आपातकाल में ऑपरेशन के लिए एक्सप्रेस-वे पर देश के पहले एयर स्ट्रिप का भी निर्माण किया गया है. एक्सप्रेस-वे के किनारे जनपद मैनपुरी और कन्नौज में अति विशिष्ट मंडियों की स्थापना की जा रही है.
Next Story