जल्द ही बंद हो सकता है नोट एक्सचेंज!

जल्द ही बंद हो सकता है नोट एक्सचेंज!
नई दिल्ली - बैंकों में लगी लम्बी कतार और नोट बंदी के बाद लोगों के दिनचर्या में शामिल बैंक की लाइन जिसमे सबसे ज्यादा लाइन नोट एक्सचेंज कारने वालों की ,और यही से शुरू हो गया कालेधन को सफ़ेद करने का सिलसिला | भीड़ देख कर तो लगने लगा जैसे खाता धारकों की जैसे कमी हो गई |
नोट बदलने का फैसला सरकार द्वारा इसलिए लिया गया था कि लोग अपने जरुरत के लिए 500 और 1000 के पुराने नोट बदल कर अपनी दिनचर्या को चला सकें यह योजना उन लोगों को ध्यान में रख कर की गई थी जो दूर दराज रह रहे हैं और कमजोर वर्ग है जो अभी भी बैंक खाते से महरूम है |
सरकार के इस भलमनसाहत का फायदा कालेधन को सफ़ेद बनाने वाले माफियाओं ने पकड़ लिया और मजदूरों को लाइन में लगाकर नोट बदलवाने के बदले 400 से 500 की दिहाड़ी देने लगे जिसका खुलासा कई स्टिंग आपरेशन में चैनलों ने किया भी |
फिलहाल सरकार ने पुराने नोटों को चलाने के लिए कई जरुरी जगहों पर 24 नवम्बर तक अधिकृत कर दिया है |
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार 24 नवम्बर के बाद सरकार एक और कदम उठा सकती है और नोट बदलने पर पूरी तरह से रोक लगा सकती है | सूत्रों का कहना है सरकार द्वारा यह भी एलान किया जा सकता है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को केवल खाते में ही जमा किया जा सके | सरकार का मानना है की नोट बदलने के बहाने इस तरह से कालेधन खोरों पर लगाम लगेगी |
यह भी मन जा सकता है कि जिन लोगों के पास खाते नहीं हैं उन्हें पहले खाते खोलने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उसके बाद ही पुराने नोट जमा किये जायेंगे |
अब देखना होगा कि 24 नवम्बर तक सरकार क्या फैसला लेती है |



Share this story