अरुण जेटली ने कहा देश हित में लिया गया फैसला अभी और कड़े कदम उठाये जायेंगे

अरुण जेटली ने कहा देश हित में लिया गया फैसला अभी और कड़े कदम उठाये जायेंगे
नई दिल्ली -यह फैसला देशहित में है | संसद में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि करेंसी की कमी गाँव में ज्यादा है और अब सरकार की कोशिश है की कुछ दिनों के लिए गाँव पर ज्यादा ध्यान दिया जाए | वित्त मंत्री ने यह भी कहा की डिजिटल यूजर का उपयोग बढाया जाएगा | उन्होंने माना की कुछ दिक्कतें आ रही हैं ,यह भी माना कि कुछ दिनों के लिए बिजनेस पर भी फर्क पड़ेगा | जेटली ने कहा आतंक अपराध और रिश्वत के पैसे पर रोक लगेगी | अरुण जेटली ने यह भी संकेत दिए की अभी और भी कड़े कदम उठाये जा सकते हैं |
वित्त मंत्री ने कहा की कैश्लेश इकानामी पर जोर देना होगा | यह फैसला ब्लैक मनी कम करने का प्रयास है और इसका देश की एक बदली हुई तस्वीर नजर आएगी |देश के इतिहास में यह बहुत बड़ा निर्णय है और किसी में भी इसे लागू करने की हिम्मत नहीं थी | प्रधानमंत्री मोदी ने यह फैसला लिया है इसके लिए बधाई |

Share this story