सर्दियों में पैरो से आती है बदबू तो करे यह मामूली सा उपाय

डेस्क- सर्दियों का समय है घंटो जुटे पहने रहने के बाद जब आप उसे उतारते है तो अक्सर उसमे से बदबू आ ही जाती है जिसके दुर्गन्ध से आपको लोगो के बीच शर्मिंदगी भी महसूस होती होगी| लेकिन अब आपके इससे परेशान होने की कोई जरूरत नही है बस एक छोटा सा देसी नुस्खा अपनाने से आपकी यह समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी,इसका उपाय है अदरक का पेस्ट ,अदरक खाने पीने के अलावा और भी बहुत चीजो में फायदेमंद है जाने क्या है इसके फायदे-अदरक में बेधने वाले गुण (तीक्ष्ण गुण) और सुखाने वाले गुण (रक्षा गुण) होते हैं जिनसे पैरों को सुखाने और बदबू को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा अदरक में डिटोक्सफाइ गुण भी होते हैं जिनसे पसीने को रोकने और पैरों को बदबू से दूर रखने में मदद मिलती है। अदरक डर्मिसाइडिन के उत्पादन में भी मदगार है, यह एक प्रोटीन है जो फंगल या बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। आपको बता दें कवक और बैक्टीरिया ही पैरों में बदबू के मुख्य कारण होते हैं।एक बड़ा अदरक लेकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। एक कप गर्म पानी करें और उसमें अदरक का पेस्ट मिला लें और पंद्रह मिनट तक छोड़ दें। रात को सोने से पहले रोजाना इस पानी से पैरों की मालिश करें। मालिश के बाद आप मोजे पहन सकते हैं। इसके अलावा पैरों में कोई बेहतर मॉश्चराइज़र लगाना मत भूलें। पैरों की स्किन अधिक सेंसिटिव होती है। इसलिए नियमित रूप से तेल से मालिश करने से पैरों को कोमल बनाने में मदद मिलती है।बस यहाँ छोटा सा उपाय अगर आप कर लेंगे तो आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी |

Share this story