शादी के लिए 2.5 लाख निकालने के लिए RBI बैंक ने रखीं है ये शर्तें,और बढ़ी मुसीबत

शादी के लिए 2.5 लाख निकालने के लिए RBI बैंक ने रखीं है ये शर्तें,और बढ़ी मुसीबत
डेस्क -500 और 1000 नोटबंदी के 13 दिन बीत जाने के बाद भी बैंकों और एटीएम में भीड़ खत्म होने का नाम नही ले रही है| सरकार ने कर्जदारों को मासिक किस्त भुगतान में थोड़ी राहत दे दी है, लेकिन शादी वाले परिवारों को 2.5 लाख रुपये नकद देने में सरकार ने सामने कई कड़ी शर्तें थोप दी है। कर्जदारों को अब मासिक किस्त भुगतान के लिए 60 दिन अतिरिक्त मिल गए हैं जबकि शादी वाले उन्हीं परिवारों को नकद देने का प्रावधान रखा है जिनके खातों में 8 नवंबर तक पर्याप्त रकम जमा हो। उनके लिए आवेदन के साथ विवाह भवन और कैटरर आदि की बुकिंग अग्रिम भुगतान की प्रतियां और शादी के निमंत्रण कार्ड की प्रति भी संलग्न करना अनिवार्य होगा।  देशभर में नकदी पहुंचाने के संकट से जूझ रहे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मकान, कार, खेत या अन्य वस्तुओं पर कर्ज लेने वालों को मासिक किस्त भुगतान के लिए 60 दिन का अतिरिक्त समय देने का प्रावधान किया है। आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर कहा कि यह छूट 1 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच कर्ज की किस्त देने वाले कर्जदारों पर ही लागू होगी। यह छूट उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्हें किसी भी बैंक से 1करोड़ रुपये तक की संपत्ति के लिए कर्ज दिया गया है। इसमें व्यक्तिगत या व्यावसायिक कर्ज समेत मकान कर्ज और कृषि कर्ज भी शामिल है। जाहिर है की इसके साथ अब शादी वाले परिवार की थोड़ी और दिक्कतों का सामना करना पड सकता है | 

Share this story