बैंक में लाइन में खड़े मजदूरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,अखिलेश यादव ने किया SP और SO को सस्पेंड

बैंक में लाइन में खड़े मजदूरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,अखिलेश यादव ने किया SP और SO को सस्पेंड
डेस्क-500और1000 नोटबंद होने के बाद बैंक में लगे लाइन में लगकर रुपये निकालने की कोशिश कर रहे लोगो पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है फतेहपुर के एसपी और एसओ को यह मामला सामने आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सस्पेंड कर दिया है | कुछ दिनो पहले भी एक विडियो सामने आया था बैंक के सामने लोग खड़े होने पर पुलिस ने लाठिया बरसाते देखा गया था तुरन्त ही किशुनपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी पर कार्रवाई की गई थी |कई घंटो तक वीडियो प्रसारित होने के बाद सीअम अखिलेश यादव ने उन पर कार्रवाई की है उस विडियो से ऐसा लग रहा है की शांत खड़े लोगो पर पुलिस ऊपर से लाठी चला रही है वहा के लोगो से पता चला है कि लाइन में लगे ज्यादातर मजदूर और किसान थे जो बैंक से काफी देर से रुपये मिलने का इंतजार कर रहे थे |

Share this story