जानिए कितना कारगर होगा मोदी का ये सर्वे NM एप्प से

डेस्क-500,1000 के नोट बंद होने के बाद प्रधानमंत्री के इस दाव को पार्टी ने एक ऐतिहासिक फैसला बताया है वही विपक्षी दल सरकार को धेरने में कोई कसर नही छोड़ रही।विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार का यह कदम गलत समय पर लिया गया,और सरकार ने लोगो की समस्याओं को दरकिनार करके सिर्फ वाहावाही लूट रही है ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोट बंद होने से लेकर अब तक 70 लोगो की मौत इसकी वजह से हो चुकी है।
उच्च सदन राज्यसभा में पीएम मोदी को हाज़िर करके विपक्षी दलों के सवालो का जवाब देने को कहा जा रहा है । प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में एक अच्छा रास्ता चुना है उन्होंने नरेंद्र मोदी एप्प(NM app)के माध्यम से लोगो से राय मांगी है कि क्या लोग उनके इस फैसले में उनके साथ है या नही,इस सर्वे में नोट बंदी से जुड़े,और भृस्टाचार को लेकर लोगो से राय मांगी है जिसमे आपको सिर्फ हां या ना में जवाब देना है और अंत में आपको अपने विचार व्यक्त करने है।
बिना स्मार्टफ़ोन कैसे होगा सर्वे समस्या यह है की देश की कुल जनसंख्या 125 करोड़ में स्मार्टफोन यूज करने वालो की संख्या 29 करोड़ के लगभग है।और मोबाइल के माध्यम से नेट यूज करने वालो की संख्या लगभग 37 करोड़ है। NM app डाउनलोड करने के लिए स्मार्टफ़ोन होना आवश्यक है। नही तो फिर यह आपके किसी काम का नही ।
ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्‍या नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए पीएम मोदी को मिलने वाली राय पूरे देश की राय होगी। अगर नरेंद्र मोदी को ट्वीटर पर फॉलो करने वाले हर व्‍यक्ति ने अपने मोबाइल में नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर रखा है और वो उस पर राय देता है तो तब भी सिर्फ देश की 2 फीसदी जनता ही इस पर राय दे पाएगी |


Share this story