सरकार के इस छूट से कालाधन बदला जा रहा है सफ़ेद में

सरकार के इस छूट से कालाधन बदला जा रहा है सफ़ेद में
नई दिल्ली -पूरा देश जहाँ नोटबंदी के मामले में सरकार का समर्थन कर रहा है ।तकलीफ सहने को तैयार है वहीँ देश के कुछ लोगों को सामने रख कर कालाधन वाले अपने काली कमाई को ठिकाने लगा रहे हैं । इसके लिए वह सभी विकल्प तलाशे जा रहे हैं जिससे फायदा उठाया जा सके । काले धन वाले लोग अपने काले धन को सफेद करने के लिए कानून में मौजूद हर तरह की छूट का बेधड़क दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्हीं उपायों में से एक उपाय देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पैसे भेजकर सफेद बनाने का धंधा भी चल रहा है। अभी हरियाणा से नागालैंड पैसे भेजे जाने का एक मामला पकड़ में आया है। जनजातियों को सरकार ने दे रखी है छूट भारत के आयकर कानूनों में आय की कई श्रेणियों और समाज के कुछ वर्ग को टैक्स से छूट दी गई है। नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम की अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को आयकर टैक्स अदा करने से छूट मिली हुई है। असम के नॉर्थ कचार हिल्स और मिकिर हिल्स, मेघालय के खासी हिल्स, गारो हिल्स और जयंतिया हिल्स, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में बसने वाली अनुसूचित जनजातियों को इनकम टैक्स से छूट मिली हुई है। इनको किसी भी स्रोत से आय या कहीं से भी सिक्यॉरिटीज पर लाभांश या ब्याज के रूप में होने वाली आय टैक्स फ्री है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार ऐसे खातों का भी ब्यौरा मांग सकती है ।

Share this story