दामाद के सहारे कालेधन को सफ़ेद करने में लगा सरकार का सहयोगी सांसद

दामाद के सहारे कालेधन को सफ़ेद करने में लगा सरकार का सहयोगी सांसद
नई दिल्ली -एक तरफ नॉट बंदी के मामले में पूरा विपक्ष एक जुट दिख रहा है वहीँ सरकार के सहयोगी ही सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे हैं । सरकार के मुहिम के बाद कालेधन वाले अब पूर्वोत्तर राज्य का सहारा ले रहे हैं और नाटकीय ढंग से गायब हुआ साढ़े तीन करोड़ रुपया बरामद भी हुआ तो सांसद के दामाद के पास वह भी केंद्र सरकार सहयोगी ही निकला । हरियाणा के हिसार से चार्टर्ड प्लेन से नागालैंड लाए गए पुराने नोट वाले 3.5 करोड़ जिस नाटकीय अंदाज में गुम हुए थे अब उतने ही नाटकीय अंदाज में मिल भी गए हैं। 500 और 1000 के पुराने नोट भरे बैग को मंगलवार को दीमापुर से जब्त से किया गया था जो इसके बाद गुम हो गया था। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, नागालैंड पुलिस चीफ एलएल डोंगेल का कहना है, 'सीआईएसएफ द्वारा जब्त की गई रकम आयकर विभाग को सौंप दी गई थी। - आयकर विभाग ने यह रकम इसके दावेदार नागा बिजनेसमैन अनंतो जिमोमी को सौंप दी, जिन्होंने अपना आयकर छूट का प्रमाणपत्र पेश किया था।' जिमोमी निफियू रियो के दामाद हैं। - रियो राज्य के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं और केंद्र में एनडीए सरकार के सहयोगी भी हैं। मंगलवार को जब दीमापुर से 3.5 करोड़ रुपए पकड़े गए तो सनसनी मच गई थी। इससे साफ हो गया था कि कुछ लोग पूर्वोत्तर के लिए बने कुछ खास कानूनों का लाभ उठाकर काले धन को सफेद करने की कोशिश में जुटे हैं। पूरी आशा की जाती है कि अब सरकार इस मामले में भी घिर जायेगी ।

Share this story