इन 4g स्मार्टफ़ोनकी कीमतबेहद कम ,ले 4gस्पीड का पूरा मज़ा

इन 4g स्मार्टफ़ोनकी कीमतबेहद कम ,ले 4gस्पीड का पूरा मज़ा
डेस्क-आजकल हर कोई अपने स्मार्टफ़ोन में 4g का आनन्द लेना चाहता है जब से रिलायंस जिओ सिम में अनलिमिटेड डाटा 4g मिलने लगी तब से यह और भी तेज़ी से बढ़ने लगा है| महंगे 4g नेटवर्क होने की वजह से लोग इसका फायदा पूरी तरह से नही ले पा रहे थे जिसको देखते हुए रिलायंस ने कम बजट वाले 4g स्मार्टफ़ोन लेन की बात कही थी लेकिन अब मार्किट में कुछ ऐसे स्मार्टफ़ोन 4g आ गये है जिसकी कीमत महज 5000रूपयेसे भी कम है जानिए कोण से स्मार्टफ़ोन है इस बजट में-
1.फीकॉम एनर्जी 653फीकॉम एनर्जी 653 भी अच्छा एंडरॉयड फोन है। फोन की कीमत 4,999 रुपए है। इसमें 5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है। फीकॉम एनर्जी 653 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। जिसमें 4जी सपोर्ट की सुविधा दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन में 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फीकॉम एनर्जी 653 में 2,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2.इनफोकस एम370आई इनफोकस एम370आई फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोेग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है
3.यू यूनिकइसमें 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यू यूनिक में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। यह फोन एंडराॅयड लाॅलीपाॅप 5.1 आॅपरेटिंग पर आधारित है। यू यूनिक 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन मेें एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस भी मौजूद हैं यू यूनिक की कीमत 4,999 रुपए है|
4.-जेडटीई ब्लेड क्यूलक्सफ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स की कीमत 3,924 रुपए है। जो कि बेहतद कम कीमत का 4जी स्मार्टफोन है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×400 पिक्सल है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट भी है|

Share this story