तो इस तरह से आपकी ब्लैक मनी हो जायेगी व्हाइट

तो इस तरह से आपकी ब्लैक मनी हो जायेगी व्हाइट
नई दिल्ली -कालाधन को सफ़ेद करने में लगे लोगों की हड़बड़ी में लगे लोगों को सरकार एक और मौका दे सकती है जिससे लोगों के अघोषित धन को टैक्स लेकर उसे व्हाइट किया जा सके । इसके लिए सरकार विचार कर सकती है । नोटबंदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को जलाने और फेंकने की घटनाएं सामने आने पर सरकार कालाधन रखने वालों के साथ कुछ नरमी से पेश आ सकती है। जिन लोगों के पास बेहिसाब काला धन है तो उन्हें अभी थोड़ा और सब्र करना होगा। तिजोरियों में रखे 500 और 1000 के नोट अभी रद्दी या कागज की पुड़िया नहीं हुए हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि काले धन पर 200 प्रतिशत जुर्माने की जगह अब केवल कुल 60 फीसदी कंसोलिडेटेड टैक्स वसूल कर बाकी रकम को व्हाइट करने का एक मौका सरकार और दे सकती है। सरकार को यह फैसला लागू करने से पहले संसद की मंजूरी लेनी होगी। कि कैबिनेट ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के बाद सीमा से अधिक बेहिसाब जमा राशि पर 60 पर्सेंट के करीब इनकम टैक्स लगाने के लिए कानून में संशोधन पर गुरुवार रात चर्चा की। बैंकों की शून्य खाते वाले जन-धन खातों में 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के दो सप्ताह के भीतर 21,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने की सूचना के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों को आशंका है कि इन खातों का उपयोग कालेधन को सफेद बनाने में किया गया है। बैठक में हुई बातचीत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। माना जा रहा है कि जिस तरह से जनधन खातों में जमा राशि पर खास कर यह विचार कर रही है ।

Share this story