अब इन 20 जगहों में मान्य होंगे 500 के पुराने नोट

अब इन 20 जगहों में मान्य होंगे 500 के पुराने नोट
डेस्क-नोटबंदी के बाद बढती समस्याओ को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से कदम उठाया है| नोट एक्सचेंज न होने के कारण अब लोग सिर्फ जमा कर सकते है इसी को देखते हुए प्रधानमन्त्री के सर्वदलीय बैठक कर लोगो को राहत दी है जिसमे पुराने 500 के नोट अब इन 20 जगहों पर 15 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक लिए जायेंगे |
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
एयरलाइन टिकट और एयरपोर्ट में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
मिल्क बूथ में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
शमशान और कब्रिस्तान में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
पेट्रोल पंप में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
मेट्रो रेल टिकट की खरीद में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
डॉक्टर की ओर से लिखी गई दवाई की खरीद में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
एलपीजी गैस सिलेंडर की खरीद में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
रेलवे कैटरिंग में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
बिजली और पानी के बिलों के भुगतान में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
एएसआई स्मारक के एंट्री टिकट में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
उपभोक्ता सहकारी भंडारों में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
विदेशी पर्यटक एक हफ्ते में 5000 रुपए तक की विदेशी करेंसी बदल पाएंगे। इस बारे में जानकारी उनके पासपोर्ट में दर्ज कराई जाएगी।
उपभोग के लिए वर्तमान और बकाया देय राशि का भुगतान केवल पानी और बिजली के लिए सीमित हो जाएगा। यह सुविधा केवल व्यक्तियों और परिवारों के लिए उपलब्ध होना जारी रहेगी।
यह तय किया गया है कि 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक टोल प्लाजा पर भुगतान 500 रुपए के पुराने नोटों से किया जा सकेगा।
केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिका और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की 2000 रुपए प्रति छात्र तक की फीस में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
सरकारी अस्पतालों में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
रेलवे टिकट की खरीद में भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
सरकारी निकायों की कोर्ट फीस में करों एवं दंड के भुगतान में 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे।
राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाली बीज की दुकानों पर भी 500 रुपए के पुराने नोट मान्य होंगे|

Share this story