नेपाल ने बैन की भारतीय कर्रेंसी जानिए क्यू

नेपाल ने बैन की भारतीय कर्रेंसी जानिए क्यू
डेस्क-नोटबन्दी के बाद अर्थव्यवस्था पर भी काफी फर्क पड़ा है ।जिसका सीधा असर नेपाल में देखने को मिल रहा है ।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI) की तरफ से जारी 500,और 2000 के नए नोटों को नेपाल ने अमान्य धोषित कर दिया है।

नेपाल राष्ट्रीय बैंक ( NRB)ने 500 और 2000 के नए नोटों को अनधिकृत और अवैध बताते हुए इनके चलन पर नेपाल में बैन कर दिया है।NRB ki प्रवक्ता नारायण पौडेल ने कहा कि जब तक RBI, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कोई सुचना हमे जारी नही करता है तब तक भारत की नई करेंसी नही ली जायेगी,क्योकि ऐसी सुचना जारी होने के बाद ही विदेशी सैलानियों को एक निश्चित मात्रा में भारतीय करेंसी रखने की अनुमति मिलती है।इसका सीधा असर नेपाल के कैसिनो पर दिखाई दे रहा है जहाँ सिर्फ भारतीय नोट ही लिए जाते है जिसकी वजह से वह पूरी तरह से बंद है।

Share this story