अब फेसबुक से जाने की कहा है आपके पास फ्री वाईफाई

अब फेसबुक से जाने की कहा है आपके पास फ्री वाईफाई
डेस्क-सोशल मीडिया साइट फेसबुक जल्द ही अपने नए फीचर्स के साथ आ रहा है जिसमे आपको वाईफाई ऑन करने की जरूरत नही,फेसबुक खुद ही आपको नजदीकी फ्री वायरलेस हॉटस्पॉट के बारे में बतायेगा।

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि लोगो को दोस्तों,रिस्तेदारो से जोड़े रहने में हमारी यह कोशिश रंग लाएगी।फिलहाल इसे चुनिंदा देशो में ही दिया जायेगा। और यह अभी सिर्फ आईफोन यूजर के लिए ही उपलब्ध है | इसमें फेसबुक के मेन्यू में Enable Find Wi-Fi ऑप्शन साफ तौर से देखा जा सकता है. यहां से यूजर इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं |

हालांकि इसे यूज करने के लिए फेसबुक ऐप को आप अपनी लोकेशन की सटीक जानकारी देंगे| यानी आपको लोकेशन की परमिशन को एनेबल करना होगा, कंपनी का दावा है कि ऐसा करके आपके डिवाइस की लोकेशन के आधार पर वो ओपन वाईफाई के बारे में पता लगा सकेगा|

Share this story