ट्रक भर के सिक्के एक साथ देख लोगों ने किया कुछ ऐसा

ट्रक भर के सिक्के एक साथ देख लोगों ने किया कुछ ऐसा
जयपुर -जिन सिक्कों को बड़े नोटों की जगह पूछा नहीं जाता था वही सिक्के अब लोगों की भरपूर जरुरत बन गए हैं | स्थिति यहाँ तक पहुंची कि लोगों ने एक साथ इतने सिक्के देखें की सभी की आँखें चुंधिया गई | और जो ट्रक सिक्कों को लेकर जा रहा था वह पलट गया और उसे लुटने के लिए लोग दौड़ पड़े |
भारत सरकार द्वारा 8 नवंबर से 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद पूरे देशभर में अफरा-तफरी मची हुई हैं। जहां एक तरफ कालेधन पर शिकंजा कसा गया है। वहीं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार भारत के अच्छे भविष्य को उजागार करने के लिए सरकार द्वारा लिया गया ये बड़ा फैसला हैं। जहां नोटबंदी के चलते कालेधन के व्यापारी अपनी ब्लैकमनी को वाइट करने में लगे हुए हैं। इसी बीच सिक्कों से भरे ट्रक के पलटने की खबर सामने आई हैं। उदयपुर मावली रोड पर सिक्को से भरा ट्रक पलटा हैं। बताया जा रहा हैं कि ट्रक में एक करोड़ बीस लाख रूपए के सिक्के थे और ट्रक पलटने के बाद जिसमें से 15 लाख वहां के ग्रामीणो ने मौके पर उठा लिए।
सोर्स वेब

Share this story