27 लाख के 2000 की नई कर्रेंसी हुई बरामद

27 लाख के 2000 की नई कर्रेंसी हुई बरामद
दिल्ली-आम आदमी जहा घंटो पसीने बहाने के बाद लाइन में लगकर नोट एक्सचेंज कर रहा है वही कुछ उद्योगपति नोट बदलने का काम जुगाड़ के माफत बड़े ही आराम से लाखों ,करोड़ो में कराया है।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 लाख की नयी करेंसी के साथ 2 लोगो को दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर से एक फॉर्च्यूनर से पकड़ा है ये पुरे नोट 2000 के नए नोट थे, पुलिस का कहना है कि HR 12AB 0002 नंबर की यह गाडी संजय मलिक के नाम से है जो की एक बड़ा उद्योगपति है।
दो आरोपियों में अजित पाल और राजेंद्र शामिल है। दोनों दिल्ली के पुतमपुरा के रहने वाले है,और मुम्बई से दिल्ली ले रहे थे,जब यह दिल्ली पहुचे तब सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी इन्हें लेने आई जिसमे इन्होंने पैसे डाले,उसी दरमियान क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें धर दबोचा।पुलिस का कहना है कि जो पैसे बरामद किये गए है वो भी संजय मालिक का है जिसको अजित पाल ने खुद कबूला है।जो की संजय मलिक का पडोसी भी है।बताया जा रहा है कि संजय मलिक दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी है और हिमाचल में उसकी दवा फैक्ट्री है| पुलिस का दावा है कि मलिक अपने पैसों के अलावा अपने करीबियों की करेंसी बदलवाने का काम भी कर रहा था और अब तक वो मुंबई से डेढ़ करोड़ की करेंसी मंगा चुका है| संजय मलिक की बेटी भी 50 लाख रूपए के साथ लापता है|

फिलहाल संजय मलिक फरार है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही करेंसी बदलने के इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस और इनकम टैक्स के अधिकारी मुंबई में भी धरपकड़ की कोशिश कर रहे हैं |

Share this story