500 के नए नोटों में भी हैं ऐसी गड़बड़ी की फिर से होंगी मुश्किलें

500 के नए नोटों में भी हैं ऐसी गड़बड़ी की फिर से होंगी मुश्किलें
नई दिल्ली - असली और नकली नोटों के चलते पहले भी 500 और 1000 के नोट हमेशा से ही चेक कर के लिए और दिए जाते थे और नकली नोटों के वजह से ही सरकार ने नोट बंदी जैसा बड़ा फैसला लिया | अब नए नोटों के साथ भी सरकार के लिए मुश्किलें कड़ी हो गई है | नए नोटों में भी समानता न होने के कारण यह भी अब लोगों के लिए मुशीबत बन गया है |
500 रुपए के नए नोट बैंकों और एटीएम में आए अभी दो ही हफ्ते हुए हैं, इस बीच खबर आ रही है कि 500 रुपए के नए नोट में गड़बड़ी है। दरअसल बाजार में 500 रुपए के दो तरह के नए नोट सामने आए हैं। दोनों नोटों में कई छोटे छोटे फर्क हैं, जिन्हें साफ तौर पर देखा जा सकता है।
यह हैं गड़बड़ियाँ
पांच सौ के नए नोटों को लेकर जो मामले सामने आए हैं उसमें एक नोट पर महात्‍मा गांधी के डबल शेडो दिखाई पड़ रही हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय चिन्ह के एलाइनमेंट में फर्क और सीरियल नंबर में भी गड़बड़ी पाई गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे ना सिर्फ आम लोगों के भ्रम की स्थिती पैदा होगी, बल्कि जालसाजी को भी बढ़ावा मिल सकता है। अगर नोटों में कई तरह के बदलाव होंगे तो नकली नोटों को आसानी से मार्केट में चलाया भी जा सकता है


Share this story