आपका कालाधन हो जाएगा सफ़ेद अगर आपने सरकार का दिया ईमानदारी से साथ

आपका कालाधन हो जाएगा सफ़ेद अगर आपने सरकार का दिया ईमानदारी से साथ
नई दिल्ली - अपने धन को ठिकाने में लगे हुए लोगों द्वारा गलत रास्ते अपनाये जाने पर सरकार ने अब लोगों को अपना धन ईमानदारी से बैंक में जमा करने पर उस पर सरकार 50 फीसदी टैक्स लगाएगी | अगर लोगों द्वारा ईमानदारी से बैंक में पैसा नहीं जमा किया तो उस पर 60 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा साथ ही अघोसित संपत्ति को अगले चार साल तक उसका उपयोग नहीं कर पायेंगे |
अपने काले धन को ठिकाने लगाने के लिए लोग कालाबाजारी का सहारा ले रहे हैं और 30 से 35 प्रतिशत तक नोट बदलने के लिए गलत तरीके से पैसे खर्च किये जा रहे हैं | इस बारे में सरकार को मिल रही लगातार रिपोर्ट पर सरकार अब इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव ला सकती है |
सरकार का यह प्रयास है कि लोग खुद ही अपने धन को डिस्क्लोज करें और इमानदारी से काम करें |

Share this story