मजदूरों के लिए अब सरकार की यह पहल

मजदूरों के लिए अब सरकार की यह पहल
नई दिल्ली -दूरदराज क्षेत्रों में गए लोगों को सबसे बड़ी समस्या आती है की उन्हें पैसे कैश में मिलते हैं और वहां उनका बैंक एकाउंट न होने के कारण वे उसे जमा नहीं कर पाते हैं | श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज से कैम्प लगाकर मजदूरों के बैंक एकाउंट खोलेगा जिससे उन्हें कोई भी समस्या न हो | माना जा रहा है की इसके बाद सरकार का अगला कदम होगा कि सभी फैक्ट्रियो पर सख्ती की जाए कि वह मजदूरों को पैसे उनके खाते में सीधे ट्रांसफर करें जिससे कैशलेश इकानामी को बढ़ावा मिल सके | साथ ही सरकार का यह भी कदम होगा कि वह मजदूरों को जहाँ डेबिट कार्ड से अपने सामानों की खरीद के लिए बढ़ावा दे वहीँ छोटे छोटे दुकानदारों को भी प्रोतसाहित करें की वह कैशलेश इकोनोमी के लिए बैंक की डेबिट क्रेडिट कार्ड की स्वैप मशीन लगें और पेटीएम जैसे विकल्प पर ध्यान दें |
सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह मजदूरों के एकाउंट कैम्प लगा कर खुलवाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा मजदूरों के खाते आसानी से खुलवाये जाएँ |
सरकार के इस स्कीम अच्छी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि काम की अधिकता से जूझ रहे बैंक कर्मी इस योजना को लागू करने के लिए कहाँ तक सफल हो पायेंगे |

Share this story