नोटबंदी पर बने गानों ने मचाई धूम

नोटबंदी पर बने गानों ने मचाई धूम
डेस्क –नोटबंदी की वजह से तमाम जगहों पर शादी वाले घरो में इस का रंग फीका सा लग रह है| कुछ जगहों पर इन्ही शादियों में ऐसे गाने धूम मचा रहे है जो 500 और 1000 के नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तारीफ की गई गाने बनाये गये है ये गाने राजस्थान,हरियाणा,पंजाब के कई हिस्सों और पूर्वी यूपी,बिहार, झारखंड के भोजपुरी भाषी इलाकों में ऐसे गीतों की बाढ़ आ चुकी है।

नोटबंदी पर बने गानों की डिमांड बहुत अधिक है इसकी यही वजह है कि तमाम गायक तो सिर्फ इन गानों की वजह से रातों-रात लोकप्रिय हो चुके हैं। पूर्वी यूपी,बिहार और झारखंड में छोटू भारद्वाज का गाया एक गीत तहलका मचाया हुआ है। भारद्वाज का गाना अब घर-घर में पहचाने जाने वाले नाम बन चुके हैं। उनका गाना ये गाना सुपर डुपर हिट हो चुका है -'काला धन जे रखले होई, लागल बा दिल पे चोट हो, मोदीजी हजार पानसउवा के बंद कइले नोट हो...बोरा में जे भी भरी के बा रखले, रोव ता लोट पोट हो..मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए जिससे काला धन रखने वालों पर बुरी तरह चोट लगी है...इन नोटों को बोरे में भरकर रखने वाले रो रहे है|

Share this story