मोदी के हाथ लगे माया के दस्तावेज !

मोदी के हाथ लगे माया के दस्तावेज !
लखनऊ (नरेश दीक्षित )- सूबे की सत्ता में आने को बेताब बहुजन समाज पार्टी की सर्वेसर्वा मायावती का केंद्र सरकार के प्रति आक्रामक रवैया नोटबंदी की वजह से कम उनके खिलाफ चल रही जांच के दस्तावेज केंद्र सरकार के पास पहुच जाना ज्यादा है | बसपा सुप्रीमो की नींद उड़ा देने वाली फ़ाइल पर यदि सीबीआई ने दुबारा जांच शुरू कर दी तो विधानसभा चुनाव की तैयारी धरी की धरी रह जायेगी और उन्हें अपने को बेदाग़ बचा पाना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा | नोटबंदी के खिलाफ सदन में मायावती की बौखलाहट व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आक्रोश की मुख्य वजह वह दस्तावेज ही माने जा रहे हैं जिसके आधार पर उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं |
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अधिकांश मंत्रियों ,विधायकों व पदाधिकारियों द्वारा किये गए जमीन पर कब्जे, थानों की दलाली ,ठेकेदारों से वसूली व कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाली वारदातों से तंग जनता को अपनी सख्त कानून व्यवस्था का हवाला देकर अपने पक्ष में करने का सपना बन रही बसपा सुप्रीमों को पहला झटका प्रधानमंत्री द्वारा की गई नोटबंदी से लगा | जिसमे विधानसभा के सैकड़ों संभावित प्रत्याशियों से पार्टी चंदे के रूप में ली गई करोड़ों के 1000 व 500 के नोट यह कहकर वापस करने पड़े कि जितनी जल्दी हो सके पुराने नोट बदलकर नए नोट चंदे के तौर पर जमा कर दिए जाएँ | इस बाबत बसपा के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से लेकर पूर्व सांसद बृजेश पाठक तक ने प्रत्याशियों से करोड़ों रूपये चंदा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था | नोटबंदी का दंश झेल रही मायावती की मुश्किलें उस वक्त और बढ़ गयीं जब तीन दिन पहले उन्हें पुख्ता जानकारी मिली कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की चल रही जांच के दस्तावेज बसपा की धुर विरोधी पार्टी के अतिविशिष्ट नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस उम्मीद के साथ सौंप दिए गए हैं कि आगामी चुनाव से पहले उनकी विधिवत जांच करा दी जाए ताकि जनता भी जान ले कि बसपा सुप्रीमो मंच व सभाओं में अपने कार्यकर्ताओं से क्या कहती हैं और अन्दरखाने अपनी आय किस तरह दिन दूने -रात चौगने बढ़ाने की जुगत भिडाती रहती हैं |
नोटबंदी से कम दस्तावेज पहुँचने से ज्यादा नाराज हैं बसपा सुप्रीमो आय से अधिक संपत्ति मामले की फ़ाइल प्रधानमंत्री तक पहुँचने की जानकारी मिलते ही बसपा सुप्रीमो का पारा आसमान पर चढ़ गया और बीते दिवस सदन में नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ इनके जो तेवर देश भर में देखे वह नोट बंदी के खिलाफ कम पीएम तक दस्तावेज पहुँचने से ज्यादा थे |

Share this story