पंजाब की नाभा जेल आतंकी फरार मामला ,सीएम बादल ने डीजी जेल को निलंबित किया

पंजाब की नाभा जेल आतंकी फरार मामला ,सीएम बादल ने डीजी जेल को निलंबित किया
डेस्क-आज सुबह पंजाब की नाभा जेल पर बड़ा हमला हो गया है| हमलावरों में 10 हथियाबंद लोग शामिल थे इस हमले में जेल से 6 लोग फरार होने पर पंजाब सरकार ने कदा कदम उठाया है सीएम सुखबीर सिंह बादल ने डीजी जेल को निलंबित कर दिया है साथ ही भरोसा दिलाया है की जल्द ही आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा | वहीँ जेल अधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है | जिनमें खालिस्तान लिबरेशन फोर्स चीफ हरमिंदर मिन्दू और पांच अन्य लोग शामिल है मिंटू को 2014 में पंजाब पुलिस ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर गिफ्तारी की गई थी|सरकार ने आतंकियों के खोज के लिए स्पेशल फ़ोर्स लगा दिया है और आतंकियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं |
जानकारी के मुताबिक हमलावर पुलिस के वर्दी में जेल में घुसे और 100 रांउड गोलिया चलाई इसके बाद वो गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह,विक्की गोडरा,नितिन देओल और विक्रमजीत सिंह को जेल से छुड़ाकर ले भागे इनके साथ ही खालिस्तान लिबरेशन फोर्स चीफ हरमिंदर मिंटू भी फरार हो गया था |



Share this story