मोदी ने भारत बंद कराने वालों पर किया कड़ा प्रहार

मोदी ने भारत बंद कराने वालों पर किया कड़ा प्रहार
लखनऊ -परिवर्तन यात्रा में कुशीनगर में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरों का लूट कर क्या किसी का भला करेंगे उन्होंने जनता से पूछा कि क्या यह पैसा लोगों का है जो सरकार के खाते में जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि चीन के अखबार ने लिखा है कि कोई ऐसा फैसला लोकतंत्र में नहीं ले सकता है पीएम ने कहा कि यह निर्णय लागू करना आसन नहीं है | उन्होंने देशवाशियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने तकलीफ सहकर भी समर्थन किया है | उन्होंने कहा कि लोग मोबाइल रिचार्ज करना कोई स्कूल में नहीं सीखा था लेकिन अब लोग जान गए हैं | पीएम ने कहा कि लोग अब टेक्नालाजी सीख गए हैं जब लोग लोग मोबाइल रिचार्ज कराते हैं उसी आसानी से मोबाइल फोन से ही खरीददारी कर सकते हैं आपका मोबाइल फोन आपका बैंक बं गया है | अब जमाना चला गया अब लोग मोबाइल से पैसे देते हैं |उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा लोग रेलवे में खुद जाकर टिकट नहीं लेते आनलाइन खरीदते हैं | मोदी ने कहा कालाधन वालों को सफल होने नहीं देना चाहते हैं |उन्होंने एप्प के जरिए पैसे देने की आदत डालनी होगी इस व्यवस्था को अपनाना होगा उन्होंने पढ़े लिखे लोगो से आगढ़ किया कि मोबाइल से कारोबार करने को कहा | उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर चलकर देश में कालाधन और भ्रस्टाचार को वापस नहीं आने देना है | उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार और जनता भ्रष्टाचार को बंद होना चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत बंद कराने वालों पर भी सवाल उठाये |


--

Share this story