ज्योतिषियों की भविष्यवाणी जिससे यूपी में किसी के चेहरे खिलेंगे तो किसी को मिलेगी मायूसी

डेस्क -उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 की संभावित भविष्यवाणी (गूगल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) प्रिय पाठकों, अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और आम लोगों के बीच देश के नेताओं और उनके भविष्य के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है. चुनावी घमासान और राजनीतिक दांवपेचों के बीच आम आदमी में यह जानने की इच्छा रहती है कि हमारे प्रिय नेता के साथ भविष्य में क्या होने वाला है ? पेशे से एक ज्योतिष होने के कारण मुझे (उज्जैन के पं. दयानन्द शास्त्री) लगा कि वैदिक ज्योतिष और नक्षत्रों की गणनाओं के जरिये (गूगल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ) यह पता लगाना चाहिए. इस क्रम में मैंने पहले नेता के तौर पर यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुना है | मैं इसी क्रम में आगे भी उत्तर प्रदेश के सभी संभावित प्रमुख नेताओं की कुंडलियों को इसी लेख में आपके सामने प्रस्तुत करूँगा --- उज्जैन के पं. दयानन्द शास्त्री के अनुसार यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2017 में सिर्फ कमल खिलेगा और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी। यदि 9 से 18 फरवरी 2017 के बीच अगर चुनाव हुये तो बीजेपी का कमल खिलेगा। लेकिन अगर 18 फरवरी के बाद चुनाव होने पर समाजवादी पार्टी बाज़ी मार सकती है। यूपी में ही एसपी और बीएसपी का इतना जनाधार है कि वो सत्ता पर काबिज हो सकती है। सभी पार्टियां कमर कसके के मैदान में उत्तर चुकी है तो कई पार्टियां अपने पत्ते छुपाये हुए हैं । भाजपा को छोड़ सभी प्रमूख पार्टियों के सीएम उम्मीदवारों के नाम सबको मालूम हैं । देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (यूपी) में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी 2017 में होने हैं, किन्तु सभी बड़े दलों ने इसकी तैयारियों का बिगुल अभी से फूंक दिया है l सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने 150 से अधिक प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है l प्रमुख विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती अपनी पार्टी से बगावत कर गए बड़े नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्या और आर.के. चौधरी से हुए नुकसान की भरपाई के प्रयासों में जुटी हुई हैं l उज्जैन के पं. दयानन्द शास्त्री के अनुसार उत्तरप्रदेश की स्थापना कुंडली 1 अप्रैल 1937 को धनु लग्न और वृश्चिक राशि की है। इस कुंडली में वर्तमान में शनि की साढ़े- सती का तीव्र प्रभाव तथा राहु में गुरु की संवेदनशील दशा चलने से साम्प्रदायिक हिंसा का योग बन रहा है। बाद में जनवरी 2017 में शनि धनु राशि में पहुंच कर उत्तरप्रदेश की कुंडली के दशम भाव में गोचर कर रहे गुरु को दृष्टि दे कर सत्ता परिवर्तन का योग बन देंगे। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर से प्रदेश में हिंदुत्व को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है, तो वहीं हाशिए पर गयी कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतार कर अपनी खोई विरासत को बचाने के लिए एक बड़ा दाव खेला है l इन सभी बड़े दलों की जोरआजमाइश को देख कर राजनीतिक पंडितों ने आगामी यूपी चुनावों को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल करार दे दिया है। ज्योतिषशास्त्र के दृष्टिकोण से देखे तो यूपी के विधानसभा चुनाव राजनीतिक कारणों से रोमांचक किन्तु सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित भी हो सकते हैं। दूसरी ओर भाजपा की कुंडली में बन रहा गुरु-चांडाल योग उनके कुछ बड़े नेताओं को विवादों में फंसा सकता है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में इस दल को कुछ निराशा प्राप्त होगी। कांग्रेस पार्टी की मीन लग्न की कुंडली में यूपी विधान सभा चुनावों के समय गुरु में शुक्र की विंशोत्तरी दशा चलेगी। इसके प्रभाव से इस पार्टी के प्रदर्शन में कुछ सुधार होगा।

Share this story