बड़ी सफलता नाभा जेल से फरार आतंकी हरमिंदर मिंटू गिरफ्तार

X
prabhu@321@201626 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -नाभा जेल से फरार हुए हरमिंदर सिंह मिंटू की गिरफ्तारी कर ली गई है ।दिल्ली और पंजाब पुलिस ने मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तारी की गई है। जॉइंट आप्रेशन से एक बड़ी सफलता मिली है इसके पहले मास्टर माइंड परमिंदर की गिरफ्तारी यूपी के शामली से की गई थी ।कुल मिलाकर नाभा जेल से फरार हुए घटना में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।अभी स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है ।अभी अन्य 5 फरार लोगों की सर्चिंग की जा रही है ।यूपी में भी है एलर्ट कर दिया गया है ।
Next Story