रोजाना बासी मुंह पिए पानी;होगे कई फायदे

डेस्क-पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है लेकिन क्या आपको यह पता है को रोजना सुबह बासी मुंह पानी पीने से जी हमारे मुंह में लार होती है वो पेट में जाकर कई रोगों से बचाता है आपको बता दे कि लार मुंह में बन्ने वाला एक ऐसा तरल है जो एंटीसेप्टिक की तरह काम कर कई रोगों से बचाता है|आपको को बता दे कि 98% मानव लार 98 फीसदी पानी से बनी होती है जबकि इसके शेष 2 प्रतिशत भाग में एंजाइम,बलगम,इलेक्ट्रोलाइट और जीवाणुरोधी यौगिक जैसे तत्व मौजूद होते है लार से कई फायदे होते है1,लार से कई रोगों का इलाज एकीजमा में न सुबह उठकर करीब 1 माह तक लार लगाने से फायदा होता है2,सोरायसिस में सुबह बासी मिंह की लार6 माह से 1 वर्ष तक जलने के निशान पर 1-2 माह व घाव पर 5-10 दिन तक लार लगाए हाथ पैरो की अंगुलियो के बीच हिने वाले फंगल इंफेक्शन पर इसे रोजना लगाएधूमपान से लार के दूषित हिने या तंबाकू खैनी पान व् जर्दा खाने से बार बार थूकने की आदत से मुंह सूखने लगता है जिससे यह खत्म हो जाती है ऐसे में जरूरत से ज्यादा लार बाहर निकल जाती है दवाओं या डग आदि के प्रयोग से भी मुंह सुख जाता है और लार न बराबर रह जाती है|

Share this story