बिहार के CM ने कहा जो लोग शराब नहीं छोड़ सकते बिहार छोड़ें

डेस्क-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ कह दिया है कि शराब बंदी को लेकर उनका फैसला अटल है और इसे लेकर किसी भी तरीके की समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है. नीतीश ने बताया कि शराबबंदी को लेकर उनके ऊपर काफी दबाव है. उन्होंने कहा कि लोग उनसे मजबूत कानून को लचर बनाने की मांग कर रहे हैं मगर वो ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं जिससे शराबबंदी से जुड़ा हुआ कानून कमजोर हो|

शनिवार को पटना में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग शराब बंदी के बावजूद शराब नहीं छोड़ सकते हैं उन्हें बिहार छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में एक सामाजिक क्रांति की मजबूत नींव रखी गई है|

Share this story