सत्ता के साथ होगी व्यवस्था परिवर्तन - सुब्रत पाठक

सत्ता के साथ होगी व्यवस्था परिवर्तन - सुब्रत पाठक
कानपुर-सत्ता परिवर्तन तो हर पांच साल में उत्तर प्रदेश पर हो रहा है,कभी बसपा तो कभी सपा,लेकिन इस बार युवा सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन करने जा रहा है।जिससे जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगीं और अपराधियों का खौफ सदैव-सदैव के समाप्त हो जाएगा।यह बात भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने युवा सम्मेलन में कही।
पाठक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में युवाओं से प्रदेश को नई सोच के साथ विकास का वादा किया था जिससे युवा गुंडागर्दी सोच वाले सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव की अनदेखी कर अखिलेश के साथ हो लिये,लेकिन सत्ता में आते ही अपने पारिवारिक नीति से उबर नहीं सके।साढ़े चार साल के बाद अब विज्ञापनों में विकास का ढिढोरा पीटा जा रहा है जबकि हकीकत में कहीं दूरदराज तक नहीं दिख रहा है।जंगल को छोड़कर डाकू व अपराधी थानों की शरणस्थली बन गई है।गांव,तहसील व जनपद तक के कार्यालयों में लूट खसोट इस कदर चल रही है कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है।तो वहीं बहुजन समाज पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बहन जी पांच सौ व हजार के नोटबंदी को जनता की परेशानी का हवाला देकर केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहीं है।जबकि हकीकत यह है कि टिकट के नाम पर लिया गया अरबों रूपया उनका रद्दी हो गया है।जिससे वह बौखला गई हैं और आधारहीन बयानबाजी कर रहीं है।कहा कि प्रदेश का युवा अब समझ चुका है और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन कर प्रदेश की गडबड व्यवस्था को जड़ से खत्म करने जा रहा है।पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पद का बेजा इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज सीट से जिताने का काम किया। कहा कि कन्नौज की जनता ने कमल पर भरोसा किया लेकिन सिस्टम से हार गये और अब युवा सिस्टम से लड़ने को तैयार हो चुका है।कहा कि कब तक मुख्यमंत्री परिवारिक मोह में गलत काम करेगें अब तो चाचा भतीजे में तलवारें भी चलने लगी है।इस दौरान सांसद मीनाक्षी लेखी, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, मंत्री सुरेश अवस्थी, प्रमोद विश्वकर्मा, अजय अग्निहोत्री, बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहें।


Share this story